आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: जीयनपुर क्रय केंद्र पर किसानों की गेहूं की खरीदारी न किए जाने से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के महासचिव अजित राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को क्रय केंद्र के सामने धरना दिया और प्रदर्शन कर तत्काल खरीद शुरू करने की मांग की । वही प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि 3 दिनों के अंदर सभी किसानों की गेहूं की खरीद नहीं हुई तो किसानों के साथ चक्का जाम किया जायेगा।
वही अजीत राय ने कहा कि- अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्रय केंद्र पर 1 दर्जन किसानों का गेहूं पानी में भीग रहा है, लेकिन खरीदारी नहीं हो रही है। अब अन्नदाता का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।
मुकेश राय ने कहा कि किसानों की गाढ़ी कमाई से पैदा गेहूं बर्बाद हो रहा है और अधिकारी तरह तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं।
मैंने कहा कि केंद्रों पर तैनात विपणन अधिकारी की मनमानी के चलते ब्लॉक का किसान बर्बादी के कगार पर खड़ा है, उसे तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। किसानों का पैसा उनके खाते में तत्काल ट्रांसफर किया जाना चाहिए।
वही विपणन निरीक्षक जीयनपुर संतोष कुमार यादव ने बताया कि बारिश के चलते गेहूं की खरीद थोड़ी बाधित हुई थी लेकिन अब वह नाराज चल रही है सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहा है।
धरने का नेतृत्व अजित राय , मुकेश राय, तस्लीम अहमद, फ़ुजैल अहमद, अरविंद मिश्रा, सय्यद अहमद, अनीस अहमद,ने किया।
