Breaking News

मीठी पट्टी पूर्वे में टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

देर शाम तक हुआ टीकाकरण का कार्य।

 वेक्सीन खत्म होने पर 60 लोगों को करना पड़ा वापस।

आज़मगढ़: अजमतगढ़ ब्लॉक के चक अजीज गांव सभा  के मीठी पट्टी पुरवा में कोटेदार रामानंद यादव की देखरेख में पीएचसी अजमतगढ़ की टीम के सी एच ओ अमृता शर्मा एएनएम पुष्पावती राय व मीरा सिंह तथा आशा मालती देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशि लता मिथिलेश आदि कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
 आज मंगलवार को सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही।शाम तक 320 लोगों को टीका लगाया गया ।
इस दौरान प्रधान सिमली देवी वह गांव के चंदेल राम श्री चंद फिरोज अहमद राजकली देवी गुलाब पलटन यादव प्रभावती पाना देवी देवांशी एहसान सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोविड से बचाव और वैक्सीन के फायदे के बारे में बताएं ।
इस अवसर पर ग्रामीणों में बेहद उत्साह देखा गया 18 प्लस और 45 प्लस के लोगों की लंबी लंबी लाइन लगी रही देर शाम तक वैक्सीन खत्म हो जाने पर 60 लोगों को वापस करना पड़ा उन्हें बताया गया कि दूसरे दिन जब कैंप लगेगा तो आपको सूचना दी जाएगी।

और नया पुराने