तरवां: छेड़खानी के मामले से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना-तरवाँ

 आज़मगढ़: दिनांक 24.06.2021 को थाना क्षेत्र तरवां निवासिनी एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 16.06.2021 को बबलू जैसवार पुत्र प्रभुनाथ जैसवार निवासी ग्राम पकड़ी कला थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरे साथ घर में घुसकर छेड़खानी की व जान से मारने की धमकी भी दी । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 91/2021 धारा 354/354(ख)/354घ/452/506 भा0द0वि0 बनाम बबलू जैसवार पुत्र प्रभुनाथ जैसवार निवासी ग्राम पकड़ी कला थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

 पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वाछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी बिषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ पंकज कुमार पाण्डेय व  क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में आज दिनाक 27.06.2021 को उ0नि0 नकी हैदर रिज्वी थाना से रवाना होकर पकड़ी चौकी पर पहुचे  कि वहां पर का0 काशी कुमार व का0 विकेश कुमार गौड़ चौकी पर मौजूद मिले । हमलोग आपस मे अपराध एवं अपराधियो के विषय मे बात-चीत कर रहे थे कि उसी दौरान मुखविर से सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमें का मुलजिम बबलू जैसवार कही जाने के लिये पकड़ी परसौली तिराहे पर मेडीकल स्टोर के पास वाहन की प्रतीक्षा कर रहा है । इस सूचना पर उ0नि0 मयहमराह द्वारा चौकी से रवाना होकर पकड़ी परसौली तिराहा पर पहुचकर उक्त व्यक्ति बबलू जैसवार को समय 10.40 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0- 91/2021 धारा 354/354(ख)/354घ/452/506 भा0द0वि0 थाना तरवां जनपद आजमगढ़  

गिरफ्तार अभियुक्त

बबलू जैसवार पुत्र प्रभुनाथ सा0 पकड़ी कला थाना तरवां जनपद आजमगढ़  

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 नकी हैदर रिज्वी  व का0 काशी कुमार व का0 विकेश कुमार गौड़ थाना तरवां जनपद आजमगढ ।

नोटः- जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 38 व्यक्तियो का चालान 151 सीआरपीसी में माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

और नया पुराने