आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
एक सप्ताह पूर्व भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर की थी मांग
नायब तहसीलदार को उपजिलाधिकारी सगड़ी ने सौपी जांच कर कार्यवाही को कहा
एक दर्जन से ऊपर घरो का रास्ता अवरुद्ध होने से आवागमन बाधित।
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के मोलना पुर गोडारी गांव में सैकड़ों वर्ष से अधिक समय से पुरानी रास्ता पर दबंग द्वारा दीवार खड़ी करके रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है। जिस वजह से एक दर्जन से ऊपर घरों का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण आवागमन बाधित है जिसको लेकर महिलाओं और बच्चों के साथ ग्रामीणों ने तहसील सगड़ी पर प्रदर्शन कल ज्ञापन सौंपकर रास्ता खुलवाने की मांग कर जमकर नारेबाजी की।
वही महिलाओं का आरोप था कि जो गली थी वही एक मुख्य रास्ता था जिस पर गांव के ही एक दबंग द्वारा दीवार खड़ी करके रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे हम लोग आ जा नहीं पा रहे हैं। जबकि पुलिस ने उस रास्ते को एक बार खुलवाया भी था पर उसके उपरांत उन्हें उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ता को पुनःअवरुद्ध कर दिया गया है और कानून को धता बताते हुए दबंगई पर उतारू है।इसलिए उस रास्ते को खुलवाया जाए और रास्ते का निर्माण कराया जाए। जबकि ग्रामीणों की यह मांग रास्ता बनवाने की काफी दिनों से की जा रही है पर कोई भी अधिकारी जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है ।दलित बस्ती के लोग इस तरह से परेशान होने के बावजूद उनकी समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है।जबकि रास्ता को कई बार खोला गया पर दबंग बार बार रास्ते को बंद कर दे रहा है।प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने नायब तहसीलदार मयंक कुमार मिश्र को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर रास्ते की जांच करके उचित कार्रवाई करें। जबकि पूर्व में भी धरना प्रदर्शन तहसील से लेकर थाना तक किया गया था। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में चांदमती,सुरेश, तारा देवी,सीमा देवी,श्रवण कुमार, सोनी, छोहाडी, जीवधन, संजय कुमार आदि रहे।