आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
अगर नवंबर माह का वेतन सभी लोगों का बनकर नहीं मिला तो यह धरना जिले तक जाएगा।
धरने को संघ के नेताओं का मिल रहा भरपूर समर्थन।
आजमगढ़: स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ में विगत दिनों उप जिलाधिकारी गौरव कुमार के द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में विद्यालय में कई प्रकार की खामियां और कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने के कारण उप जिलाधिकारी ने शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों कुल मिलाकर 11 लोगों का वेतन रोक दिया है तथा निलंबन की कार्यवाही के लिए लिखा था उन लोगों से स्पष्टीकरण प्रधानाचार्य के माध्यम से मांगा गया था शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का कहना है कि उप जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में हम लोगों ने अपना अपना स्पष्टीकरण प्रधानाचार्य को दे दिया था लेकिन प्रधानाचार्य कूट रचित तरीके से हम लोगों का स्पष्टीकरण उप जिलाधिकारी महोदय के पास नहीं पहुंचाए जिससे यह समस्या खड़ी हुई है।
आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 को पूर्व सूचना के आधार पर स्मिथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी धरने पर बैठे उसी समय माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश मंत्री नरेंद्र सिंह प्रांतीय मंत्री शैलेश राय जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह द्वारा धरने में पहुंचकर धरने के औचित्य को समझाया गया शिक्षक नेताओं का कहना है कि 6 शिक्षक और 5 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का निलंबन नियम विरुद्ध है जो शिक्षक क्लास में पढ़ा रहे थे उनको भी अनुपस्थित किया गया है मजे की बात तो यह रही कि जिन प्रधानाचार्य पर यह आरोप था कि कूट रचित तरीके से हम लोगों का स्पष्टीकरण उपजिलाधिकारी तक नहीं पहुंचाये वही प्रधानाचार्य डीएन चतुर्वेदी भी धरने में शिक्षकों के साथ बैठे रहे आज धरने में गहमागहमी रही लेकिन कोई भी तहसील का कर्मचारी या जिला विद्यालय निरीक्षक या संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ के तरफ से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा धरने में समस्त शिक्षक नेता व शिक्षक को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि अब हम लोगों का धरना इस विद्यालय से हटकर जिला पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के सामने होगा धरने में मुख्य रूप से राजेश राय लव कुमार राय सुभाष चंद्र गौड़ विनोद सिंह दान बहादुर यादव अवधेश दुबे हरिश्चंद्र राजेश अश्विनी आसिफ खान राजेश सीमा पांडे कंचन शर्मा अंबिका राय पंचदेव राम दुलारे राम बबलू सुभाष गौतम अभय श्रीवास्तव नवीन विश्वकर्मा व संतोष राम सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।