राजेंद्र राय का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संरक्षक एवं मंडल प्रभारी मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र से एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के पत्रकार राजेंद्र राय के निधन पर तहसील सगड़ी के पत्रकारों ने भैरव धाम महराजगंज में एक शोक सभा का आयोजन किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ध्यानचंद यादव ने कहा कि लोगों की समस्याओं को उचित पटल पर पहुंचाने में तथा संगठन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों के हित के लिए निर्भीक आवाज उठाने का कार्य हमेशा राजेंद्र राय ने किया। उनका हम सबके बीच से आकस्मिक रूप से चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । संगठन के तहसील संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार नर्वदेश्वर मिश्र ने कहा कि श्री राय ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय देश की सेना के लिए देने के बाद लगभग दो दशक पूर्व समाचार पत्र के माध्यम से समाज के उत्थान का कार्य किया। वही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संरक्षक एवं पूर्वांचल प्रभारी के रूप में उन्होंने पत्रकारों के बीच में जो लोकप्रियता हासिल किया वह अविस्मरणीय है । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया कि वह उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें। इस मौके पर रामकृष्ण यादव, त्रिलोकी यादव, घनश्याम प्रजापति, हरिवंश चतुर्वेदी, विनोद यादव, अनिल पांडेय, अमित मोदनवाल, कमलाकांत शुक्ल, अमरनाथ मौर्य, इंद्रजीत मौर्य सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

ट्रक से कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल।

आज़मगढ़: आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जीयनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन हरखोरी, लढ़िया के पास स्कूटी सवार शिवम राय पुत्र नागेंद्र राय निवासी, तिहा मुहम्मदपुर, थाना बड़हलगंज, गोरखपुर उम्र 23 वर्ष की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी, वही प्रियांशु राय पुत्र अजय राय निवासी पनईल, थाना दोहरीघाट, मऊ उम्र 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेजा गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम और प्रियांशु कुछ खरीदारी करने जीयनपुर आये थे कि गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आ गए, जिससे शिवम की तत्काल मौत हो गयी और प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंसकर करीब 100 मीटर दूर तक चली गयी, ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को अज़मतगढ़ बाजार में पकड़ लिया और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया, तथा ग्रामीणों ने लगातार हो रहे मार्ग दुर्घटनायों को देखते हुए ब्रेकर की मांग करते हुए सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया, आधे घंटे बाद नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा मौके पर पहुंचे। जिनके आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। खबर लिखें जाने तक परिवारिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, इस दुर्घटना से दोनों गाँवो में कोहराम मच गया।

और नया पुराने