आज़मगढ़।
रिपोर्ट: गौरव सिंह राठौर
आजमगढ़ 14 अप्रैल -- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर कायाकल्प योजना एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत पल्हनी ब्लॉक के सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए 25 अधिकारियों का एक समूह गठित करने का निर्णय लिया गया है l उन्होंने बताया कि प्रत्येक अधिकारी चरणवार सभी ब्लाकों के सभी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता एवं नामांकन शत प्रतिशत एवं कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का सत्यापन सुनिश्चित करेंगे l
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने आवंटित स्कूलों में प्रतिदिन 9:00 से 11:00 तक उस स्कूल में जाएंगे l उन्होंने बताया कि एक अधिकारी को अधिकतम आठ स्कूल दिए जाएंगे l दूसरे ब्लॉक में अधिकारी तभी जाएंगे, जब आवंटित स्कूल में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत नामांकन एवं कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का सत्यापन सुनिश्चित कर लिया जाएगाl