धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
क्षेत्र में जगह जगह लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति व चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया इसके साथ ही आकर्षक झांकी निकाली गई साथ ही भक्त नाचते गाते और अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। झांकी जिधर से गुजरती उधर देखने वालों का तांता लग जाता था।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाजार गोसाई, रौनापार, मनिकाडीह, मिर्जापुर, पारीपट्टी,राजू पट्टी,भदांव, मालटारी,सुन्दर सराय बल्लो अजमतगढ़  सहित पूरे क्षेत्र में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर गाजे बाजे के साथ आकर्षक झांकी निकाली गई।
भक्त नाचते गाते चल रहे थे। सबसे आकर्षक झांकी पारीपट्टी,राजूपट्टी और मालटारी की थी। झांकी पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पकवाइनार चौक पर पहुंची जहां पर कई गांव की झांकियां का मिलन हुआ। इस दौरान भारी संख्या में कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवान तैनात थे।

और नया पुराने