आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
सशक्त भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा- डॉ० एचएन सिंह पटेल (विधायक सगड़ी)
आज़मगढ़: सगड़ी विधायक डॉ० एचएन सिंह पटेल ने सगड़ी विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पहुंच कर उन्होंने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया।
इस दौरान सगड़ी विधायक डॉ० एचएन सिंह पटेल ने कहा कि- कहा कि संविधान निर्माण व समाज सुधार में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को कभी भुलाया नही जा सकता।
बाबासाहेब अंबेडकर समानता, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के स्वरूप हैं। उनका जीवन और कार्य दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनकी जयंती पर, हम उस व्यक्ति की विरासत का जश्न मनाते हैं जिसने भारत को पवित्र संविधान दिया।
बाबा साहेब के जीवन चरित्र से हमें देश व समाज के लिए प्रेरणा मिलती है। बाबा साहेब ने जहां एक ओर हमें असीम अधिकार दिए हैं, वहीं दूसरी ओर कर्तव्य बौद्ध का भी पाठ पढ़ाया है। उन्हीं की बदौलत आज प्रत्येक नागरिक संवैधानिक व्यवस्था के तहत बराबरी के अवसर प्राप्त कर रहा है।
बाबासाहेब अंबेडकर समानता, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के स्वरूप हैं। उनका जीवन और कार्य दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनकी जयंती पर, हम उस व्यक्ति की विरासत का जश्न मनाते हैं जिसने भारत को पवित्र संविधान दिया।
बाबा साहेब के जीवन चरित्र से हमें देश व समाज के लिए प्रेरणा मिलती है। बाबा साहेब ने जहां एक ओर हमें असीम अधिकार दिए हैं, वहीं दूसरी ओर कर्तव्य बौद्ध का भी पाठ पढ़ाया है। उन्हीं की बदौलत आज प्रत्येक नागरिक संवैधानिक व्यवस्था के तहत बराबरी के अवसर प्राप्त कर रहा है।
कमज़ोर व उपेक्षित वर्गाें के मसीहा परमपूज्य बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जयन्ती पर शत्-शत् नमन, हार्दिक श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।