आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर के प्रयोग पर रोक।
आजमगढ़- सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कोतवाली पर पूजा समिति व ग्राम प्रधानों के साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी ने बैठक की इस दौरान विसर्जन में ट्रैक्टर के प्रयोग करने से मना किया गया वही ट्रैक्टर पर मूर्ति के साथ भीड़ पर रोक लगाई। वहीं चालक के नशे की जांच की जाएगी। जीयनपुर कोतवाली पर रविवार दिन में 2:00 बजे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल रुसिया व उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने पूजा समिति व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक इस दौरान कानपुर में ट्रैक्टर से दुर्घटना में 27 लोगों की मौत होने पर प्रशासन ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर का प्रयोग ना करें पिकअप ट्रक डीसीएम अन्य गाड़ियों का प्रयोग करें वही जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडेय को निर्देशित किया कि चालक नशा का सेवन ना करें मूर्ति विसर्जन के पूर्व चालक के नशे की जांच मशीन के द्वारा करने के लिए कहा। वही कस्बा वासियों ने पंडाल के समीप से गुजर रहे तार की समस्या उठाई तो व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया ने चौक पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की समस्या उठाई रामलीला समिति के सदस्यों ने रामलीला के दौरान वीडियो बनाकर वायरल करने पर मुकदमा के पूर्व जांच की मांग की इस दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने त्यौहार में सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया वही जीयनपुर कोतवाल को शरारती तत्वों को पाबंद करने के लिए कहा बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव अभिषेक राय व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया ज्ञानेंद्र मिश्रा आफताब उर्फ गुड्डू अभिषेक सिंह डब्लू गुप्ता सोनू सिंह संजय साहनी रणधीर सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।