आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बताया गया।
असाधारण कार्यों एवं अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका में कई ऐतिहासिक आंदोलनों को एक नई दिशा प्रदान की।
नशा उन्मूलन को लेकर छात्रों ने ली सपथ।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज मालटारी में आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
की जयंती पर विद्यालय प्रबन्धक कमला राय और डीएम द्वारा नामित अधिकारी प्रमोद सोनकर द्वारा झंडारोहण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ गांधी जयंती मनाई गई। साथ ही बच्चों ने नशा उन्मूलन की शपथ लेकर समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्यातिथि प्रमोद सोनकर ने कहा कि महात्मा गाँधी का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने असाधारण कार्यों एवं अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी।
सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संबंध में महात्मा गांधी की सोच को साकार करने से ही पूरी मानव जाति का विकास हो सकता है। वर्तमान में गांधीजी के आदर्शों की प्रासंगिकता बढ़ गई है। वे संपूर्ण विश्व के लिए सामाजिक सररसता के अग्रदूत थे। उनके बताए आदर्श लंबे समय तक हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
नशा उन्मूलन पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि नशा करने वाले का शरीर खोखला हो जाता है तथा नशा करने से शरीर को कई तरह के रोग लग जाते हैं। नशा करने वाले का जीवन बर्बाद हो जाता है, वहीं उसके परिजन भी परेशान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए खेल, पढ़ाई व सभ्याचारक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वे नशे के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे तथा जीवन में कभी स्वयं नशा नहीं करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रबन्धक कमला राय, शशि कुमार राय, डॉ० परमानंद मिश्रा, टिल्ठू राम यादव, चंद्र प्रकाश राय, रिजवान अहमद, श्याम बहादुर कुमार, सतीश कुमार, आलोक सिंह, उमेश कुमार, विवेक सिंह, हरी लाल यादव, अरुण कुमार मिश्रा, राणा प्रताप, राहुल मिश्रा, जमालुद्दीन, दुर्गा प्रसाद, नीलमणि विश्वकर्मा, भद्रसेन यादव सहित सैकड़ों छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।