आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: आज दिनांक 24 नवम्बर को सगड़ी तहसील के श्री गांधी पी.जी.कालेज,मालटारी, आजमगढ़ में सिफ्सा द्वारा प्रायोजित कार्यशाला के दुसरे दिन कार्यशाला का शुभारंभ पीयर्स एजुकेटर्स ममता सोनी के सरस्वती वंदना, जूही सिंह व नेहा कन्नौजिया के स्वागत गीत एवं कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर सुचिता श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा सरस्वती पूजन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्या प्रोफेसर सुचिता श्रीवास्तव ने बताया कि समाज के हर वर्ग में बढ़ता हुआ तनाव अनेकानेक जानलेवा रोगों को जन्म दे रहा है। प्रकृति से बढ़ती दूरी,भाग-दौड़ भरी जिंदगी, बढ़ती भौतिकता मानसिक तनाव के प्रमुख कारण हैं. उन्होने छात्र छात्राओं को मानसिक तनाव से बचने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। इसी क्रम में जनपद चिकित्सालय आजमगढ़ से आए किशोर परामर्शदाता सुनील कुमार मालवीय ने छात्र छात्राओं से विभिन्न प्रकार की मानसिक बिमारियों के लक्षणों, कारणों, एवं उनसे बचने के उपायों पर स विस्तार चर्चा, परिचर्चा किया।
इसी क्रम में जनपद महिला चिकित्सालय आजमगढ़ से आईं किशोरी काउंसलर मधुबाला यादव ने किशोरियों के मेंटल हेल्थ और फिजिकल फिटनेस पर टिप्स दिए। इसी क्रम में कालेज के प्रवक्ता शैलेश सिंह ने किशोर, किशोरियों को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
लन्च के बाद एन.एस.एस.नोडल अधिकारी राजेश कुमार यादव ने छात्र छात्राओं को समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया तथा कार्यशाला की सफलता के लिए सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यशाला का समापन किया गया।