तहसील स्तरीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स लीग व कौशल विकास प्रतियोगिता का शुभारंभ।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील स्थित बाबू शिवपत्तर राय स्मारक महाविद्यालय रामगढ़ सगड़ी आजमगढ़ में तहसील स्तरीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स लीग व कौशल विकास प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष केदारनाथ राय द्वारा एवं महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश राय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया इसी के साथ मशहूर भोजपुरी गायक एवं सुर संग्राम विजेता मोहन राठौर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया इसी के साथ बच्चों के बीच में जाकर ---  दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए एवं जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश हमारा जैसे लोकप्रिय गीत को गाकर तहसील स्तर से आए 27 इंटर कॉलेजों के बच्चों का उत्साह वर्धन किया  कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ नितेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया इनके द्वारा बताया गया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है कुछ  इन्हीं महत्वपूर्ण उद्देश्यों को लेकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम आयोजन मंडल के डॉ दिव्य प्रकाश राय द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता हेतु तैयार करवाया गया सबसे पहले छात्र-छात्राओं द्वारा कबड्डी की प्रतियोगिता शुरू की गई के के पश्चात खो खो वालीबाल एवं बैडमिंटन  मे सभी प्रतियोगी छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा को दिखाया बड़ा ही सराहनीय रहा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए राय द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इसी के साथ इंटर कॉलेज से आए हुए प्रबंधक गण प्राचार्य गण एवं शिक्षक गण को आभार व्यक्त किया गया उनके सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो पा रहा है इसके लिए उनको सादर आभार महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश राय द्वारा बताया गया कि निश्चित रूप से यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं के लिए उनके व्यक्तित्व के विकास में उनके मानसिक विकास में उनके शारीरिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जो  हमारी शिक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण है बिना शारीरिक रूप से स्वस्थ हुए हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते इसी के साथ इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अध्यापक गण अध्यापिका गण  कर्मचारी गण मौजूद थे एवं महाविद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं द्वारा भी इस कार्यक्रम में सहयोग किया गया।

और नया पुराने