आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के प्रथम महाविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव के लिये आज अधिसूचना प्रोफेसर शुचिता श्रीवास्तव प्राचार्य एवं मुख्य चुनाव अधिकारी श्री गाँधी पीजी कॉलेज, मालटारी,आजमगढ़ ने जारी किया।यह चुनाव श्री गाँधी पी जी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ में दिनाँक 30.11.2022 को सम्पन्न होगा।
इस चुनाव में आजमगढ़ के 10 और
मउ जनपद के 04 एडेड महाविद्यालय के शिक्षक मतदान करेगें।इस चुनाव में अध्यक्ष का एक पद,उपाध्यक्ष 03 पद जिसमें एक पद महिला शिक्षिका के लिये आरक्षित, महामंत्री का एक पद,संयुक्त मंत्री का तीन पद जिसमें एक पद महिला शिक्षिका के लिये आरक्षित, कोषाध्यक्ष का एक पद,कार्यालय मंत्री का एक पद जो आजमगढ़ जनपद के किसी भी महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका के लिये है और प्रान्तीय प्रतिनिधि का दो पद और सह मँत्री का एक पद जो अधिवेशन सम्पन्न कराने वाले महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई से किसी भी सदस्य शिक्षक और शिक्षिका में से एक को प्राप्त होगा।
चुनाव का कार्यक्रम निम्नवत है-
1.पर्चा विक्रय-9.00 से 10.00 बजे तक
2.नामांकन फॉर्म जमा-9.30-10.30 बजे तक
3.नामांकन पत्रों की जांच-10.30-11.00 बजे तक
4.प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन-11.00बजे
5.नामांकन वापसी-11.00-11.30 बजे तक
6.वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन- 11.30 बजे तक
7.मतदान-12.30-3.30 बजे तक
8.मतगणना-3.30 बजे से समाप्ति तक
इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के अध्यक्ष डॉ0 विजय कुमार सिंह और महामंत्री डॉ0 राहुल सिंह ने प्रोफेसर हिमांशु सिंह उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी, टी डी पी जी कॉलेज, जौनपुर प्रोफेसर शर्वेश पाण्डेय प्राचार्य डी सी एस के पी जी कॉलेज, मउ एवं प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र शिक्षा संकाय श्री गाँधी पी जी कॉलेज, मालटारी आजमगढ़ को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। चुनाव पर्यवेक्षक और चुनाव मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने यह जानकारी दी है कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सभी उच्च अधिकारियों की देख रेख में शुचिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा।