खिरिया बाग में 11 दिसंबर को होगी छात्र-युवा किसान-मजदूर पंचायत।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

11 दिसंबर को खिरिया बाग के आंदोलनकारी करेंगे पदयात्रा।

पूर्वांचल में इतिहास रचता खिरिया बाग किसान-मजदूर आंदोलन 11 दिसंबर को पूरा करेगा संघर्ष के दो महीने

आज़मगढ़ 8 दिसंबर 2022. खिरिया बाग आंदोलन 11 दिसंबर को संघर्ष के दो महीने पूरा करेगा. इस अवसर पर छात्र-युवा किसान-मजदूर पंचायत का आयोजन होगा. 11 दिसंबर को ग्रामीण खिरिया बाग से पदयात्रा करेंगे.

धरने के 57 वें दिन वक्ताओं ने कहा कि खिरिया बाग किसान-मजदूर आंदोलन पूर्वांचल में संघर्ष का इतिहास बना रहा है. सरकार हमें थकाना चाहती है लेकिन हमने तय कर दिया है कि जमीन नहीं देंगे और आज़मगढ़ को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कोई जरूरत नहीं. एयरपोर्ट से विकास होता तो इतने साल से किसानों की जमीन पर बने एयरपोर्ट से विकास हो गया होता, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन पर जो एयरपोर्ट बनाया गया है वहां किसान मंडी बनाई जाए. 
जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के धरने को दुखहरन राम, राजीव यादव, किस्मती, कालिंदी, पूनम, लालमती, उर्मिला, शशिकला, सरिता, लालमती, राजेश यादव, रामचन्दर यादव, रामशब्द ने संबोधित किया।

और नया पुराने