गम्भीरपुर: हत्या में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह 

थाना- गम्भीरपुर

आज़मगढ़: 1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- दिनांक 15.10.2022 को वादी श्री अकील अहमद पुत्र मतीन अहमद सा0 मोहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर जन आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर प्रार्थनापत्र दिये कि मेरे मुहल्ले के नेयाज अहमद पुत्र नसीर के बच्चों व मुहल्ले के बच्चों में क्रिकेट को लेकर मारपीट हो गयी थी , जिसमें मेरे भाई खुर्शीद अहमद ने जाकर बीच बचाव कर दिया था इसी बात पर नेयाज व उसके परिवार वालो ने सुबह धमकी दिया था कि अब खुर्शीद अहमद की खैर नही इसी बात की रंजीश लेकर शायं लगभग 6.30 बजे मेरे भाई खुर्शीद अहमद जब मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस आ रहे थे तभी नेयाज अहमद s/o नसीर ,अब्दुल्ला ,मुजम्मील , नासिर , राफे व अजमल पुत्रगण नेयाज व नेयाज की पत्नी व पुत्री एक राय होकर मेरे भाई की जान मारने की नियत से हमला कर दिया जिनसे उनकी मृत्यु हो गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 359/22 धारा 147/148/149/302/336/427 भादवि व 07 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
2.गिरफ्तारी की विवरण – घटना के बाद से ही अभियुक्त घर से फरार चल रहा थे जिसके क्रम मे थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नेयाज अहमद को  मोहम्मदपुर तिराहे के पास से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। 

पंजीकृत अभियोग- मु.अ.स. 359/22 धारा 147/148/149/302/336/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त 1-नेयाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी मोहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द पाण्डेय मय हमराह थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

और नया पुराने