ग्राम बड़ौरा खुर्द में हुयी घटित घटना में 04 अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना जहानागंज 

आज़मगढ़: पूर्व की घटना- थाना स्थानीय के वादी राजेश कुमार पुत्र लालचन्द ग्राम बड़ौरा खुर्द पो0 बड़ौरा बुजुर्ग थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना जहानागंज थाने पर दिनांक 03.01.2023 को तहरीर दिया गया कि विपक्षियों द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डे व धारदार हथियार से जान मारने की नियत से वादी मुकदमा के घर में घुसकर वादी मुकदमा व उसके परिवार के कौशिल्या, राकेश व बबिता व अंकित तथा अंकुर को काफी बुरी तरह से मारना पीटना जिससे वादी की पत्नी कौशिल्या की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 09/23 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 452 भादवि बनाम 1. राजकुमार पुत्र भगेलू, 2. दीपक उर्फ अमित, 3. मनीष उर्फ डम्पी, 4. सतिस उर्फ पम्पी पुत्रगण राजकुमार 5. आशा पत्नी राजकुमार, निवासीगण बड़ौरा खुर्द थाना जहानागंज आजमगढ़ 6. अल्का (दीपक की साली)  के पंजीकृत किया गया । विवेचना थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह द्वारा अमल में लायी गयी ।

गिरफ्तारी का विवरणः

विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. राजकुमार पुत्र भगेलु, 2. मनीष उर्फ पम्पी पुत्र राजकुमार, 3. आशा पत्नी राजकुमार, निवासीगण बड़ौरा खुर्द थाना जहानागंज आजमगढ़ 4. अल्का को भुजही पुलिया के पास से समय करीब 11.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा बाद गिरफ्तारी अभियुक्त गण के निशानदेही पर उक्त अभियोग में प्रयुक्त आला कत्ल (एक अदद लोहे का राड व एक अदद बांस का छोटा डण्डा) अभियुक्त राजकुमार के मण्डई से बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।   

पुछताछ विवरण— गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब मेरे व मेरे विपक्षी राजेश से रास्ते का विवाद चलता है । जिससे हम लोगो की पुरानी रंजिश राजेश व उसके परिवार से है । हमारे विपक्षी राजेश हमारे आबादी के जमीन में बने करकट के घर के पास बगल में रास्ता मांगते है, जिसको लेकर कल हम लोगो से मारपीट हुई थी।

पंजीकृत अभियोगः-

1-मु0अ0सं0 09/23 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 452 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़ 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. राजकुमार पुत्र भगेलु 2. मनीष उर्फ पम्पी पुत्र राजकुमार
 3. आशा पत्नी पुत्र राजकुमार निवासीगण बड़ौरा खुर्द थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 
4. अल्का पुत्री उदयभान निवासी ग्राम लक्षिरामपुर थाना कोतवाली आजमगढ़  

बरामदगी-

1- घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (एक अदद लोहे का राड व एक अदद बांस का छोटा डण्डा)

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण

1- थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ़

और नया पुराने