सेवानिवृत्त कैप्टन को घर पहुंचते ही किया गया भव्य स्वागत।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

परिजन व शुभचिंतक 6 किलोमीटर आगे जीयनपुर बाजार से ही किए अगवानी।

घर पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर व तिलक लगाकर किया स्वागत।

 आजमगढ़: सगड़ी तहसील के अंतर्गत रामपुर गांव के रहने वाले अभय नारायण यादव ऑर्डिनरी कैप्टन के पद से 31-12- 2022 को सेवानिवृत्त होकर घर पहुंचे जहां गांव परिजन व शुभचिंतकों  मैं जीयनपुर बाजार से ही जुलूस बनाकर भव्य स्वागत कर अगवानी करते हुए जुलूस के रूप में राइस मिल चौराहे पर गए जहां कैप्टन अभय नारायण यादव ने अपने खुले जीप से उतरकर लोगों से जो गर्मजोशी से मिले लोग उनको फूल मालाओं से लादते रहे। उसके बाद जैसे ही दरवाजे पर पहुंचे घर की औरतों ने पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया  आगे आगे डीजे बज रहा था पीछे मोटरसाइकिल का जुलूस बीच में खुली जीप में ऑर्डिनरी कैप्टन अभय नारायण यादव चल रहे थे पीछे उनके शुभचिंतकों की फोर व्हीलर गाड़ियां चल रही थी घर पहुंचते ही औरतों ने उनको फूल मालाओं से वर्षा कर स्वागत किया तिलक लगाया उसके बाद वहां से दरवाजे पर जाकर उन्होंने  सबका अभिवादन किया
 ग्राम प्रधान महेंद्र यादव ने इस अवसर पर सैनिक सम्मान का आयोजन किया था जिसमें 10 भूतपूर्व सैनिकों को माला व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया जिसमें राजेश सिंह फूलचंद राय संजय पांडे रामसूरत शर्मा सत्य रंजन त्रिपाठी जितेंद्र कनौजिया दुर्गेश मिश्रा व अभय नारायण यादव शामिल थे उनके स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान महेंद्र यादव स्वयं संभाल रहे थे उनके स्वागत में महेंद्र यादव अनिल सिंह रामचंद्र यादव टीलठू  राम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने