आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ- जीयनपुर एवं नगर पंचायत अजमतगढ़ का सर्दी व गलन को देखते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं संबंधित इओ अमित कुमार यादव को निर्देशित किया गया कि चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए ।जिससे कि आम लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। अजमतगढ़ एव जीयनपुर नगर पंचायत में पहले से कुल 11 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे थे पर बाजार वासियों ने दोनो ही नगरों में 5 नवीन स्थानों पर अलग से अलाव जलाने की मांग करते हुए कहा कि इन स्थानों पर अलाव नहीं जलाई जा रहे हैं। जहां पर लोगों का आवागमन जारी रहता है खासतौर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाय। ठंड और गलन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से आम जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। बाजारों में गलन बढ़ने व सर्दी के कारण ग्राहक नदारद हैं और दुकाने समय से पूर्व बंद कर दी जा रही है ।जिसे देखते हुए उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह द्वारा निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिन स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे थे जहां-जहां जनता की मांग है उन स्थानों पर भी अलाव जलाए जाए ऐसा न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान समाजसेवी नेहाल मेंहदी,पप्पू पाठक,राजेश चौहान,सतीश सोनकर,मुन्ना यादव,मुन्ना वैध और अन्य लोग मौजूद रहे ।