आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ़- सगड़ी तहसील क्षेत्र के धान क्रय केंद्र सिकंदरपुर का उप जिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने सोमवार को सुबह लगभग 12:00 निरीक्षण किया एवं धान बेचने आए दर्जनों किसानों से बात कर धान बेचने के लिए आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि समिति छोटी है जितने भी धान खरीदी जाए वह 1 से 2 दिनों के अंदर उठान कर लिया जाए जिससे गोदाम भरने ना पावे एवं किसानों के धान खरीद का कार्य प्रभावित ना होने पाए। इस संबंध में सचिव को कई आवश्यक निर्देश दिए गए ।इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बताया कि बोरे आदि पर्याप्त थे एवं किसानों ने बताया कि खरीद सही से की जा रही है ।खरीद में किसी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है साथ ही साथ किसानों की मांग थी कि खरीद तेजी से कराई जाए जिससे कि धान खरीद सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने यह भी बताया कि किसी प्रकार की कोई समस्या धान खरीदने में नहीं हो रही है यदि किसी प्रकार की समस्या किसानों को आती है तो उसके जिम्मेदार सचिव होंगे जिन पर कार्रवाई की जाएगी।