शहीद मेल को लेकर तैयारियां तेज, 30 अगस्त को लगेगा शहीद मेला।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर (अंजानशहीद) स्थित शहीद पार्क में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के शहादत दिवस 30 अगस्त को शहीद मेला और सांस्कृतिक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। साफ-सफाई के साथ ही टेंट लगाने का कार्य चल रहा है। नत्थूपुर गांव निवासी राम समुझ यादव 30 अगस्त 1999 को कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। उनके शहादत दिवस पर प्रत्येक वर्ष 30 अगस्त को शहीद मेले और संस्कृति श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। इसमें दलीय सीमा तोड़कर सभी पार्टियों के लोग भाग लेते हैं। शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया जाता है। कार्यक्रम के संयोजक कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के छोटे भाई प्रमोद यादव ने बताया इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के दूसरे जीवित परमवीर चक्र विजेता राइफल मैन संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि वीर नायक दीपचंद(करगिल योद्धा) होंगे। जहां पर शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। कलाकार के रूप में भोजपुरी लोक गायक व सुर संग्राम विजेता वीरेंद्र भारती, रहेंगे साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है जिसमें कवियों में साक्षी तिवारी, बिहारी लाल अंबर, आयुषी त्रिपाठी, बादशाह प्रेमी, राम किशोर तिवारी होंगे। 

और नया पुराने