आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में दशहरा पर्व पर पूजा पंडाल व सजावट की तैयारी हुई पूरी दशहरा पर्व पर मेल को लेकर जीयनपुर कस्बा में उत्साह मेले को लेकर प्रशासन मुस्तैद। वही रामचेत फ़्लावर डेकोरेशन ने अपनी सजवाट से सभी का दिल जीत लिया। जानकारी के अनुसार बुराई पर अच्छाई की विजय राम के रावण वध के दिन दशहरा पर्व पर जीयनपुर कस्बा में दशहरा पर्व को लेकर उत्साह बना हुआ है जीयनपुर कस्बा में लगभग डेढ़ दर्जन पूजा पंडाल व देवी की प्रतिमा की स्थापना की गई है चारों मुख्य मार्गों पर अपने-अपने पंडाल व सजावट की तैयारी पूरी कर पूजा पंडाल समिति मेला को लेकर जी जान से जुटी हुई है वही पूजा पंडाल की छंटा देखते बन रही है दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर घर से निकल कर लोगों ने देवी प्रतिमा व पूजा पंडाल की झलक देखकर माता रानी का आशीर्वाद लिया वही आजमगढ़ मार्ग पर ओम दुर्गा पूजा समिति श्री दुर्गा पूजा बोल समिति जयसवाल कंपलेक्स लघु बाल दुर्गा पूजा समिति बैंक के पास जनकल्याण दुर्गा पूजा समिति मछली मार्केट दोहरीघाट मार्ग पर श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति उत्तरी चौक श्री ओम बल संघ दुर्गा पूजा समिति जीयनपुर सहित दर्जनों की संख्या में बिलरियागंज व अजमतगढ़ मार्ग पर पूजा पंडाल बना हुआ है जहां पूजा समिति के सदस्य प्रसाद वितरण कर मेले की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय दशहरा मेला को लेकर मुस्तैद हैं इस दौरान पीएसी बल वी जीयनपुर थाने के पुलिस बल जगह-जगह तैनात की गई है मेले में शांति व्यवस्था व सुरक्षा के लिए जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय ने मातहतों को निर्देशित किया। जीयनपुर कस्बावासियों में दशहरा को लेकर उत्साह बना हुआ हैं। वही रामचेत फ़्लावर डेकोरेशन ने अपनी सजवाट से सभी का दिल जीत लिया।