पति सास ससुर सहित छह पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के टड़वा बद्दोपुर निवासी महिला ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर पति सास ससुर देवर और ननद पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप दहेज में एसी, बुलेट व एक लाख रुपए की मांग को लेकर घर से मारपीट कर निकाला। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली पर अनम पुत्री सेराज निवासी टड़वा बद्दोपुर का विवाह 15 मार्च वर्ष 2020 को सउद पुत्र शमीम निवासी नदवा सराय के साथ मुस्लिम रीति रिवाज व परंपरा के अनुसार दान दहेज देकर हुआ विवाह के बाद एक पुत्र पैदा हुआ वही परिजन दहेज में एसी,बुलेट व एक लाख रुपए की मांग को लेकर उत्पीड़न करते मांग पूरी नहीं होने पर घर से मारपीट कर व धमकी देकर घर से वर्ष 21 में निकाल दिया वहीं पति सउद विदेश में रहकर नौकरी करता है। पत्नी की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने 498 ए, 323, 504, 506 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत पति सउद, ससुर शमीम, सास नसरीन,देवर शाहबाज,ननद हुमैराव व तुबा पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच व तलाश में जुट गई है।

और नया पुराने