आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के बड़ागांव पुनापार में उपजिलाधिकारी ने लगाई ग्राम चौपाल निर्मित हो रहे अमृत सरोवर व प्लास्टिक संग्रहण केंद्र का क्या निरीक्षण चौपाल में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी पात्र व्यक्तियों को त्वरित लाभ देने के निर्देश। जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में 12:00 बजे शहीद सौदागर सिंह जूनियर विद्यालय बड़ागांव पुनापार पर कैंप लगाकर उपजिला अधिकारी सगड़ी डॉक्टर अतुल गुप्ता ने लगाई ग्राम चौपाल इस दौरान कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य व पंचायत विभाग ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।वहीं ग्रामीण महिलाओं ने पेंशन व राशन कार्ड में नाम वृद्धि के लिए आधा दर्जन ग्रामीणों ने शिकायत की वहीं चकमार्क पर अवैध कब्जा के साथ झिनई सुरेश बेनी पुत्रगण कालीचरण ने आवासीय पट्टे की भूमि पर संकर्मणीय कब्जे की बात उठाई तो अनिरुद्ध मिश्रा में शारदा सहायक नहर पर अवैध रूप से कब्जा कर रहने से 20 बिगहा खेतों में पानी रुक जाता है और बुवाई में विलंब होता है कि बात उठाई वहीं ग्रामीणों ने गांव में लेखपाल के नहीं आने की शिकायत की जिस पर उप जिला अधिकारी ने पंचायत सचिवालय पर ड्यूटी चार्ट बनाकर तैनाती के लिए निर्देशित किया वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने गांव में खेल के मैदान के लिए पीडब्ल्यूडी वी सिंचाई विभाग के जमीन को ग्राम पंचायत को सुपुर्द करने की बात उठाई इस दौरान उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने चौपाल में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को त्वरित लाभ देने के लिए निर्देशित किया और निर्मित हो रहे अमृत सरोवर व प्लास्टिक संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर जल्द निर्माण को निर्देशित किया इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा,नायब तहसीलदार रणजीत सिंह,सचिव कमलेश कुमार,सुधा चौधरी,ज्ञानाशीष यादव,स्नेहल लेखपाल,राजू गौड़ राजस्व निरीक्षक,जय सिंह,नारायण सिंह, सोनू सिंह,अरुण श्रीवास्तव, सविता देवी,हेमलता यादव न पूरे साईं रविंद्र यादव सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।