बाइक चोरी की घटनाओं में हुई वृद्धि, अभी तक नहीं पकड़ में आये चोर।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में मेला देखने आए युवक की बाइक हुई चोरी थाने पर दी तहरीर। 
जानकारी के अनुसार अमित राजभर पुत्र बैजनाथ राजभर निवासी भोजकर जीयनपुर मेला देखने रात्रि में आया हुआ था रात्रि 8:30 बजे बैल बाजार के समीप बाइक खड़ी कर मेला देखने के लिए गया एक घंटा बाद वापस आने पर बाइक नहीं मिली तो अगले दिन सुबह जीयनपुर कोतवाली पर पहुंचकर तहरीर दी वहीं 2 दिन पूर्व विकास कुमार निवासी बनौना करसड़ा जो जीयनपुर में अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं कि ऑफिस के बाहर से बाइक चोरी हो गई जिसकी कोतवाली पर तहरीर देकर सूचना दी पूर्व में भी सगड़ी तहसील परिसर से बाइक चोरी हो चुकी है वहीं ठंडक का मौसम शुरू होते ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं और बाइक चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि को लेकर आम जनता में भी व्याप्त है। जो कि पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है।

और नया पुराने