धूमधाम से जीयनपुर व अजमतगढ़ का दशहरा हुआ संपन्न,जगह-जगह प्रशासन रहा मुस्तैद।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ- तहसील क्षेत्र के जीयनपुर अजमतगढ़ कस्बा में दशहरे का मेला शांतिपूर्वक हुआ संपन्न प्रशासन रहा मुस्तैद हजारों भक्तों ने देवी दर्शन कर मेले का उठाया लुफ्त। जानकारी के अनुसार बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में राम के द्वारा रावण वध पर आयोजित दशहरा पर्व पर जीयनपुर व अजमतगढ़ कस्बा में धूमधाम से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इस दौरान दर्जनों की संख्या में पूजा पंडाल व सड़कों को सजाया गया था हजारों की संख्या में भक्तों ने जीयनपुर व अदमतगढ़ कस्बा में पूजा पंडाल में स्थापित देवी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया वहीं खूब जमकर मेले का आनंद लिया इस दौरान आसपास के क्षेत्र वासियों के साथ जीवन पूर्वज मत गढ़ निवासियों ने मेले में जमकर खरीदारी की वही देर रात तक मेले का आनंद लिया पूजा पंडाल में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे जहां लोग पूजा पंडाल के साथ सेल्फी ले रहे थे इस दौरान सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे क्षेत्राधिकार सगड़ी महेंद्र शुक्ला जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह सहित पीएसी व पुलिस बल के जवान जगह-जगह तैनात रहे वहीं शांतिपूर्वक मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जहां राहत की सास ली पूजा पंडाल आयोजकों ने हजारों हजार की भीड़ मौजूद रहने व सकुशल मेला होने पर बधाई दी व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया,डब्लू गुप्ता, मुकेश जायसवाल,हिमांशु जायसवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव,हिमांशु जयसवाल,संतोष चौरसिया, आलोक सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने