आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
सगड़ी- आज़मगढ़: पिछले दिनों में बाइक चोरी की घटनाओं से जहां आम जनमानस में भय व्याप्त था, तो वही पुलिस के लिए भी सरदर्द बना हुआ था। आये दिन बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया था। वही पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
बतादें कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 जाफर खांन व उ0नि0 अभिषेक यादव मय हमराहियों संग मुखबीर की सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी रविन्द्र यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी रसूलपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 30 वर्ष को अवैध एक पिस्ट्ल 7.65 बोर व दो जिन्दा कारतूस 7.65 बोर व चोरी की एक बाइक जिस पर फर्जी नम्बर अंकित था, व 170 रूपया के साथ कल देर शाम को करीब 9 बजे चौको खुर्द कोडरा मोड़ के पास से हिरासत मे लिया। जिसपर सम्बंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वही कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरी करने वालो और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।