आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी क्षेत्र में स्थित आर आर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में आर आर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने पंडित नेहरू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जानकारी के अनुसार मंगलवार को आर आर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से बाल दिवस का आयोजन में किया गया। इस अवसर पर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के बच्चों ने पंडित नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला. प्राचार्य बागीश राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से प्यार करते थे. इनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बच्चे भारत के भविष्य हैं. इस खास दिवस पर बच्चे मन लगाकर पढाई करने और बेहतर भारत बनाने का संकल्प लें. इस मौके पर शिक्षकों में नसीम, रवि, आँचल, मधु, कनक,प्रिंस, लोकमनी, शारदा सिंह, नाजिया, किरण, निरंजन व स्कूली बच्चों में स्वेता,आयुष , एरिका, समर, एंजल,सुहानी,आरोही, मोनल ,स्मिता सहित आदि बच्चें मौजदू रहे।.