आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील पर उप जिलाधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली उपजिला अधिकारी ने तहसील परिसर में भ्रमण कर मतदाताओं को किया जागरूक।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में 2:00 बजे सगड़ी तहसील परिसर में उपजिला अधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता के नेतृत्व में निर्वाचन विभाग व तहसील के कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर तहसील परिसर का भ्रमण किया मतदाता जागरूकता रैली में आगे आगे बैनर लेकर राजस्व कर्मी चल रहे थेतो वहीं तहसील के कर्मचारी हाथों में स्लोगन लिखी होर्डिंग के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारेबाजी लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना अधिकार, मतदान कर करें राष्ट्र कल्यान आदि नारेबाजी लगाते हुए चल रहे थे वहीं उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने मतदाता बनने के लिए लोगों को रुक-रुक कर जागरूक किया और 9 दिसंबर तक 18 वर्ष आयु के यूवकों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया इस दौरान मुख्य रूप से न्यायिक उप जिला अधिकारी राजकुमार बैठा सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद पांडेय,नायब तहसीलदार रणजीत व माधवेंद्र प्रताप सिंह निर्वाचन आर के चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव रविंद्र लाल श्रीवास्तव रविंद्र यादव स्नेहिल राय, पंकज रामसागर सोनी अनीता कैलाश प्रदीप श्रीवास्तव सहित दर्जनों की संख्या में तहसील परिसर के कर्मचारी मौजूद रहे।