नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने घाटों का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण साफ सफाई के साथ लाइट वी पोखर की सुंदरीकरण के लिए कर्मचारियों को दिया निर्देश।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 5:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव व अधिशासी अधिकारी अमित यादव के साथ सभासदों ने कोरियापार पोखरा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ-साथ साफ-सफाई लाइट व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया एवं कोइरिया पोखरा पर 10 लाइब्याय ट्यूब की व्यवस्था बनाई गई है एव कम से कम एक दर्जन सफाई कर्मियों को सुरक्षा कवच देकर तैयार किया गया। घाटों पर बैरी केटिंग कराई जाए और नायलॉन की रस्सियां पोखरे के चारों तरफ लगाई जाय जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं। समस्त घाटों की सुरक्षा कड़ी की जाए एवं जिन स्थानों पर पूर्व में घटनाएं घटित हो चुकी हैं उन स्थानों पर प्रत्येक घाटों पर दो से चार चार गोताखोर  लगायें जायेगा वहीं  डाला छठ पर्व को देखते हुए महिलाओं की बाजारों में फल से लेकर कपड़ों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है जहां लोग व्रत के लिए फल खरीद रहे हैं इस दौरान आम,रामफल,नासपाती,तरबूज,अंगूर,संतरा,किन्नू,आदि कई ऐसे फल है जो सीजन में ही दिखाई देते हैं पर इस समय कई ऐसे फल दिखाई दे रहे हैं जो डाला छठ पर अद्भुत प्रतीत हो रहा है।वहीं फलों के थोक विक्रेता राम प्रकाश सोनकर ने बताया कि इस वर्ष कई अदभुत फल बाजार में बिना सीजन के मौजूद है और पूरे सगड़ी क्षेत्र में दो तीन करोड़ से ऊपर का ब्यापार होने के अनुमान है। निरीक्षण में मुख्य रूप से सभासद मुन्ना यादव राहुल सिंह विशाल रावत, आलोक सिंह, इमरान कुरैशी राजू एकलाख अहमद सहित दर्जनों की संख्या में कर्मचारी व सभासद मौजूद रहे।

और नया पुराने