कोमल साहू महाविद्यालय पर 150 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन हुआ वितरित।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के कोमल साहू महाविद्यालय पर 150 छात्र छात्राओं को केबीसी विजेता जसनील और भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू  ने स्मार्ट फोन वितरित किया स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिले। जानकारी के अनुसार कोमल साहू पीजी कॉलेज बड़ागांव पुनापार पर शुक्रवार को दिन में 12:00 बजे 15 वें सीजन केबीसी 2023 के विजेता जसनील और भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू  ने पहुंच कर 150 छात्र-छात्राओं जिनमें स्नातक परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्र व छात्राओं को वितरित किया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का समय तकनीकी शिक्षा का समय है ग्रामीण क्षेत्र के युवा तकनीकी में दक्ष होंगे तो पूरा संसार उनकी मुट्ठी में होगा शिक्षा सिंहनी के दूध के समान है जिसे ग्रहण करने से शेर जैसे दहाड़ लगाएंगे।
विद्यालय के प्रांगण में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं विद्यालय के सभागार में स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक प्रवीण गुप्ता ने की वहीं संचालन रामअवतार मौर्य ने किया इस दौरान विद्यालय में दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधकगड़ में प्रवीण गुप्ता,प्रेम गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता वहीं प्राचार्य डॉ नीलम राय व रामजन्म सिंह,हरेंद्र मौर्य,अमन गुप्ता,विपुल गुप्ता
रामअवतार मौर्य,सरोज राय आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

और नया पुराने