जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक,चोरी की घटना में हुई वृद्धि l

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला गांव में शुक्रवार की वीती रात को ट्यूबवेल में लगा मोटर हुआ चोरी सूचना पर जीयनपुर पुलिस ने पहुंचकर की जांच। जानकारी के अनुसार धनछुला गांव निवासी बलबीर सिंह के खेत में स्थित ट्यूबवेल में तीन हॉर्स पावर विद्युत मोटर लगा हुआ था
जिस खेत की सिंचाई का कार्य चल रहा था ट्यूबवेल से शुक्रवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल का ताला तोड़कर मोटर चोरी कर लिया बलवीर सिंह ने शनिवार की सुबह 112 नम्बर डायल कर जीयनपुर कोतवाली पर मोटर चोरी की तहरीर दी जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर एस आई अनिल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वही बता दे की जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना हुई तेज,चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में जीयनपुर पुलिस पूरी तरह से वीफल हो रही है ,वहीं क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है अब देखना यह है कि धनछुला में चोरी का जीयनपुर पुलिस खुलासा कर पाती है या नहीं,या यह भी अन्य चोरी की घटनाओं की तरह दब जाती है।

और नया पुराने