जीयनपुर कोतवाली प्रभारी को मिली धमकी, 30 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया गिरफ्तार।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी को फर्जी एमएलसी व भाजपा प्रदेश महामंत्री बन कर धमकी देने वाले आरोपी को जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस टीम के सहयोग से 30 घंटे के अन्दर केशवपुर जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर के प्रभारी विवेक पांडेय को गुरुवार को शाम 4 बजे उनके सीयूजी नंबर पर एक मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया। फोन पर उक्त व्यक्ति ने अपने आप को सुभाष यदुवंश एमएलसी बस्ती प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश बताते हुए कहा की जीयनपुर प्रभारी विवेक पांडेय जी आपको मैने कहा था कि  रंजीत यादव पूत्र रामजीत यादव राजुपट्टी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करें। इसके बाद भी आपने उसपर कार्यवाई कर दी। मैं आपको देख लूंगा। इसके बारे में तुम्हारे जिले के उच्च अधिकारियों से बात करता हूं। अगर दोबारा उसे व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई किए तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा। इसके साथ ही आरोपी ने इंस्पेक्टर को कई बार कॉल करके धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे कार्य से सरकार के काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस मामले में विवेक पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने धारा 418,419, 186,189 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वही जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपित  युवक को उसके मोबाइल नंबर के जरिए सर्विलांस टीम के सहयोग से केशवपुर जंगल पुलिया के पास से 30 घंटे के अंदर जीयनपुर एसएसआई देवेंद्र सिंह व पुलिस बल के साथ 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस को उससे पूछताछ में यह जानकारी मिली कि आरोपी बिना किसी पद पर रहते हुए अनुचित लाभ के लिए पुलिस को फोन कर सरकारी कार्य में अवरोध पैदा कर धोखाधड़ी किया । आरोपी राजेश यादव पुत्र रोहित यादव ग्राम गढ़वल पोस्ट बनकट आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।और आरोपी को न्यायालय के लिए भेजा जा रहा है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

और नया पुराने