मालटारी बाजार में विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का जंगले को तोड़कर चोरों ने चोरी का किया प्रयास।

सगड़ी।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालटारी बाजार में शनिवार की रात्रि एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के जंगले की सरिया को तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया, मौके पर रस्सी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। लेकिन सफल नहीं हुए।
 वहीं दूसरी चोरी की घटना गांधी शिशु शिक्षा निकेतन मालटारी के ऑफिस का एवं अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपए का सामान उठा ले गए। इसकी जानकारी सुबह हुई जब दुकानदार दुकान खोलने मौके पर पहुंचे। लिखित सूचना जीयनपुर कोतवाली को दी गई है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के सामने गांधी शिशु शिक्षा निकेतन विद्यालय चलता है जिसके प्रबंधक मुकेश राय है,जो सगड़ी विधानसभा से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं। साथ ही पूर्व ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं। शनिवार की रात्रि चोरों ने मुकेश राय के विद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर उसमें रखा नगदी सहित हजारों रुपए का समान उठा ले गए। वही बगल में श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के सामने बृजेश मौर्य का एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है। ग्राहक सेवा केंद्र के जंगले में लगी सरिया तोड़कर  अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। मौके पर  पाइप, सरिया तोड़ने का सामान सहित अन्य सामान भी मौजूद था, जिससे जंगले तोड़ने का प्रयास किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश राय और एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बृजेश द्वारा जीयनपुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है‌। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके पहले भी मालटारी बाजार में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन किसी का खुलासा नहीं हुआ, जिसके चलते चोरों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

और नया पुराने