आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के भदावँ गांव के रहने वाले आयुष आर्या ने वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए कूडो प्रतियोगिता में सिल्वर और गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। घर पहुंचने पर माता-पिता दोस्तों मित्रों और गांव के लोगों ने फूलमाला पहनकर जोरदार तरीके से स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। आयुष डालिम्स सनबीम स्कूल सम्मोपुर सिधारी आज़मगढ़ में सातवीं क्लास का छात्र है।
आपको बतादें 14th कूडो फेडरेशन कप 2023-24 में गोल्ड, और अक्षय कुमार 15th इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट 2023-24 में सिल्वर मेडल जीता। साथ ही 14th नेशनल कूडो में भी हिस्सा लिया। इस दौरान आयुष आर्या ने इस जीत का श्रेय अपने मातापिता और कोच को दिया है। आयुष ने बताया इसकी तैयारी बहुत पहले से हम कर रहे थे हमारे कोच देवेंद्र यादव व सजंय यादव ने सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी थी।
पिता डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है मैं बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा।
पिता डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है मैं बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा।