आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
स्वाट टीम व जीयनपुर पुलिस को मिली कामयाबी।
आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली पुलिस टीम व स्वाट टीम को उस वक्त कामयाबी मिल गई। जब मुखबिर की सूचना पर लाटघाट नहर पुलिया के पास से एक अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वही उसके कब्जे से 24 किलो 370 ग्राम नाजायज गांजा बरामद भी कर लिया। जानकारी के अनुसार अपराधियो की धरपकड़ हेतू स्वाट टीम प्रभारी नंदकुमार तिवारी व उपनिरीक्षक जफर खान क्षेत्र में मामूर थे। की इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में गांजा कही बेचने की फिराक में ले जा रहें हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके स्वाट टीम प्रभारी नंदकुमार तिवारी व उपनिरीक्षक जफर खान अपनी अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे। वही इस दौरान लाटघाट नहर पुलिया रौनापार रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, वही स्वाट टीम प्रभारी नंदकुमार तिवारी व उपनिरीक्षक जफर खान ने अभियुक्त को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं दूसरा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम टन्नु चौरसिया पुत्र सुक्खू चौरसिया निवासी बटुलही बरई टोला जनपद देवरिया बताया । वही उसके पास पास से 24 किलो 370 ग्राम नाजायज गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। वही दूसरा फरार अभियुक्त मुकेश सिंह पुत्र जयकरन सिंह निवासी चरियाव खास गोपालचक थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम निरीक्षक नंद कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक जाफ़र खान, कांस्टेबल धन्नजय सिंह, श्यामदेव, मेराज अली, स्वाट टीम से धमेंद्र यादव, अमित सिंह, पवन यादव, अवनीश सिंह, सुनील, अरुण, उमेश यादव सहित आदि लोग शामिल रहे।