आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के मोलनापुर गोड़ारी में एस एच लाइब्रेरी का गीतकार मनोज यादव व कारगिल शहीद के भाई ने फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से लैस लाइब्रेरी खुलने पर हर्ष। जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में 12 बजे मोलनापुर गोड़ारी में आज़मगढ़ मार्ग पर आधुनिक तकनीक से एसएच लाइब्रेरी का गीतकार मनोज यादव व कारगिल शहिद के भाई प्रमोद यादव ने फीता काट कर शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 100 सीटों से आधुनिक तकनीक एसी व वाई फाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तक व लड़कियों के लिए अलग से इस लाइब्रेरी में व्यवस्था उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी खुलना से ग्रामीणों में हर्ष है। वहीं डिजिटल लाइब्रेरी के डायरेक्टर यशदीप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनकी शिक्षा के लिए हमारे लाइब्रेरी में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है। एक शांत वातावरण और सभी कंपटीशन की पुस्तक छात्र एवं छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान मुख्य रुप से प्रदीप तिवारी, रामवृक्ष यादव, आनंद सिंह, रामायण भारद्वाज, यशवंत प्रजापति, रमेश यादव , पूर्व प्रधान रामाशीष, प्रहलाभ यादव, ज्ञानेंद्र मिश्र, श्याम यादव, अवशेष यादव, रामा प्रजापति, गिरीश चांद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।