आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचल नगर के रामसरन दुबे के पुरवे में कल शुक्रवार को लगभग 12:30 बजे गेहूं की डंठल के आग से 22 लोगों का घर जला। जिसमें गृहस्थी का सारा सामान सहित ,डीजल इंजन, टुल्लू पंप, चारा मशीन, पंखा ,अलमारी ,चारपाई ,चौकी ,घर में रखा बर्तन, घर में रखा अनाज भूसा सब जलकर राख हो गया।
कोई व्यवस्था नहीं होने कारण खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है तो वहीं खेतों में आवारा पशुओं को रखवाली करने वाले मंडई को ले जाकर किसी तरह उसमें रहने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली व्यवस्था सारी ध्वस्त हो गई है इसलिए रात में अंधेरे में लोग रह रहे हैं पानी की भी व्यवस्था बाधित हो गई है।
अग्नि पीड़ित रणविजय ने बताया कि घर में रखे बर्तन तक जलकर राख हो गए हैं घर में कुछ भी नहीं बचा है हम लोग खुले आसमान तथा पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं आगे कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। अब तक कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं आया है तहसील प्रशासन द्वारा तिरपाल की भी व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। हरि नारायण यादव ने बताया कि अब तक सिर्फ मौके पर स्थानीय लेखपाल वेद प्रकाश के अलावा कोई भी नहीं पहुंचा है। आग लगने से पानी की नल जल गई है जिससे पानी की भी परेशानी हो रही है गांव में एक सौर ऊर्जा लगा था वह भी जल जाने के कारण अंधेरे में रहना पड़ रहा है। कोटेदार ने भी खाने पीने की सामानों की व्यवस्था नहीं किया है। अब तक व्यवस्था में अपने स्तर से ग्राम प्रधान सुभावती देवी द्वारा अग्नि पीड़ितों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। अग्नि पीड़ितों में विजय ,अवधेश, जयप्रकाश ,कलावती, तीर्थराज,विद्यावती, श्याम सुंदर , प्रहलाद , राम भजन ,राजेश सहित 22 लोगों का घर जला है।
अग्नि पीड़ित रणविजय ने बताया कि घर में रखे बर्तन तक जलकर राख हो गए हैं घर में कुछ भी नहीं बचा है हम लोग खुले आसमान तथा पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं आगे कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। अब तक कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं आया है तहसील प्रशासन द्वारा तिरपाल की भी व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। हरि नारायण यादव ने बताया कि अब तक सिर्फ मौके पर स्थानीय लेखपाल वेद प्रकाश के अलावा कोई भी नहीं पहुंचा है। आग लगने से पानी की नल जल गई है जिससे पानी की भी परेशानी हो रही है गांव में एक सौर ऊर्जा लगा था वह भी जल जाने के कारण अंधेरे में रहना पड़ रहा है। कोटेदार ने भी खाने पीने की सामानों की व्यवस्था नहीं किया है। अब तक व्यवस्था में अपने स्तर से ग्राम प्रधान सुभावती देवी द्वारा अग्नि पीड़ितों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। अग्नि पीड़ितों में विजय ,अवधेश, जयप्रकाश ,कलावती, तीर्थराज,विद्यावती, श्याम सुंदर , प्रहलाद , राम भजन ,राजेश सहित 22 लोगों का घर जला है।