आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने डी-164 गोवध गैंग के सदस्य को अवैध तंमचा,कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। उ0नि0 अभिषेक यादव बागखालिस चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति अलीपुर नहर पुलिया के पास खड़ा है जिसके पास अवैध तंमचा है। उपनिरीक्षक अभिषेक यादव अपने हमराहियों के साथ अलीपुर पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति भागने लगा भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा गया तो अपना नाम अमजद उर्फ भुचल्ला पुत्र अच्छन उर्फ बच्चन खान निवासी खालिसपुर जिसके पास से एक तंमचा 315, बोर व एक जिन्दा कारतूस 315, बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने 3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया।वही पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। जो डी-364 गोवध गैंग का सक्रिय सदस्य हैं।