आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: गर्मी के दिनों में प्यासे राहगीरों और पशु-पक्षियों को पानी पिलाना बड़ा ही पुण्य का काम माना जाता है। दौड़भाग के दौर में समाजसेवी और सेवाभावी होने का ढोंग करने वाली संस्थाएं भी अब सार्वजनिक प्याऊ खोलने में रुचि नहीं ले रहीं हैं।
इन दिनों गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेज धूप की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। खासकर आसपास के गांवों से शहर जाने वाले राहगीरों को पीने के पानी के लिए भटकते देखा जा सकता है। होटल-ढाबों में पीने का पानी भी अब पाउच और बोतलबंद होकर बिकने लगा है, जो गरीब और मध्यमवर्गीय ग्रामीणों की पहुंच से बाहर है। ऐसे में इस मुश्किल में राहगीरों को थोड़ी राहत देने का एक सार्थक प्रयास सुपर 30 लाइब्रेरी की तरफ से किया गया है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ स्थित सुपर 30 लाइब्रेरी की तरफ से इस भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के प्रयास में शिविर लगाकर पानी पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को रोककर पानी पिलाया गया।
लाइब्रेरी के प्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि इस भीषण गर्मी और धूप से सभी लोग बेहाल हैं। बाजारों में राहगीरों के लिए उत्तम पानी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में हम लोगों का यह छोटा सा प्रयास रहा है कि राहगीरों को पानी पिलाकर थोड़ी राहत दी जाए। इस अवसर पर संजय, अशोक, प्रभात, संदीप तथा लाइब्रेरी के तमाम छात्र मौजूद रहे।