बैंक मित्र से लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाने की पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में जहां एक बदमाश घायल हो गया। वही उसके पास से लूट के 93000 रुपये, अवैध असलहा व कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। लूट के इस मामले में अब तक 6 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं और लूट के 210000 रुपए भी बरामद हो चुके हैं। 
आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले की मेहनगर थाना क्षेत्र के बहवल गांव निवासी प्रशांत पांडे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सिंहपुर में बैंक मित्र है और निधि पुस्तक भंडार के नाम से उसकी दुकान है। 2 जून को वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था कि तभी रास्ते में तीन लड़कों ने रोककर उसे असलहा सटाकर ₹300000 नगद, दो डिवाइस मशीन, एक एटीएम, डिवाइस रजिस्टर और बैंक के कुछ कागजात लूट लिए थे। इस संबंध में प्रशांत की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई थी। तभी शनिवार की सुबह जहानागंज थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता को सूचना मिली की बैंक मित्र से हुई लूट की घटना में शामिल दी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। जिसके बाद थानाध्यक्ष मय फोर्स ग्राम मसीविर महुआ में सुखी नहर के किनारे रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास किये लेकिन बाइक लेकर वह गिर गए और पुलिस कर्मियों पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गयी। जबकि उसका साथी शैलेश यादव भागने में सफल रहा। घायल बदमाश की पहचान साजन तिवारी के रूप में हुई जो जहानागंज थाना क्षेत्र के चकिया भटौली गांव का निवासी है।

और नया पुराने