आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ-क्रिकेट में कुछ ऐसा ही कर दिखाने का संकल्प लेकर निकले सगड़ी तहसील के नौशाद खान खुद बहुत कुछ नहीं कर पाए लेकिन अपने दो बेटों को क्रिकेट की दुनिया का धुरंधर खिलाड़ी बनाने में कामयाबी हासिल कर ली।
गांव पहुंचने पर टेस्ट क्रिकेटर सरफराज खान का जीयनपुर चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव ने किया स्वागत ।भारतीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले के सगड़ी तहसील के ग्राम बासुपार निवासी सरफराज खान अपने घर पहुंचे। ग्रामीण और जीयनपुर चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने स्वागत के दौरान सरफराज खान ने कहा कि केवल उम्मीद पालने से सफलता नहीं मिलती है बल्कि उसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा। क्रिकेट में आने के बाद मुझे कई जगह असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने पूरी लगन और मेहनत के साथ लक्ष्य को साधने की कोशिश की । मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।