आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरे गांव के हो व्यक्ति ने हमारे घर के ठीक सामने गोबर और नल का कचरा लाकर फेंक दिया। मना करने पर घर की औरतों को गालियां देने लगे। जिसकी पूरी वीडियो घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। उनके परिवार में कुछ लोग प्रतिदिन घर जाकर गालियां देते हैं। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है और हमें जान से मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मैं और मेरा परिवार भयभीत है। यह लोग मेरे परिवार के ऊपर कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं। इस संबंध में पीड़ित ने कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।