सामाजिक चिंतन एवं स्वागत समारोह का हुआ आयोजन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के रोहुवार लाटघाट में शुक्रवार की शाम पाच  एक प्राइवेट विद्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संगठन सरदार सी जिला इकाई आजमगढ़ द्वारा सदर लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र यादवके स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चला।

 संचालन नागेंद्र पटेल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सगड़ी अभय नारायण सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम में लोगों ने सांसद जी को फूल का माला पहन कर स्वागत किया।
 धर्मेंद्र यादव सांसद लोकसभा सांसद ने कहा कि किसानों बुनकरों और शिक्षामित्र की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ा जाएगा किसान आत्महत्या कर रहे हैं शिक्षामित्र आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन वर्तमान सरकार ने उनकी समस्याओं का हल अब तक नहीं किया है वर्तमान सरकार विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को परेशान कर रही है लेकिन अब परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 2027 में समाजवादी की सरकार बनने जा रही है गरीबों किसानों बुनकरों शिक्षामित्र के समस्या का हल किया जाएगा जिससे उनके दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो सके।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सगड़ी विधायक डॉक्टर एच एन   सिंह पटेल ने कहा कि पीडीए के लोग एक रहे। के  एकजुट रहे सभी की लड़ाई को लड़ा जाएग। सरदार सेना के  मण्डल अध्यक्ष परमानंद पटेल ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए। कहां की जातिगत भावना से लड़ाई को नहीं लड़ना चाहिए बल्कि वर्ग की भावना से लड़ाई को लड़ना चाहिए क्योंकि संविधान में भी डॉ भीमराव अंबेडकर ने आरक्षण की व्यवस्था वर्ग के तहत किया है जिससे कमजोर वर्ग के लोगों को भी सामाजिक बराबरी का दर्जा मिल सके  ओबीसी,दलित और माइनॉरिटी के लोगों के अंदर एकता नहीं रहेगी उनके हक और अधिकार की लड़ाई कमजोर होगी। कार्यक्रम को सपा जिला अध्यक्ष आजमगढ़ हवलदार यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर राम प्रसाद पटेल, शिवसागर यादव, अभिमन्यु राम, मुस्तकीम, नारद सिह पटेल, श्रीनिवास, अरुण सिह पटेल, अंगद, अखिलेश मौर्य, जयराम पटेल, विद्यासागर पटेल,सतेन्द्र पटेल, हरेन्द्र पटेल, भजुराम पटेल, संजय पटेल, आदी लोगो सहित सैकड़ो की संख्या में ंलोग रहे।

और नया पुराने