गांधी इंटर कॉलेज मालटारी प्रबन्धक का शिक्षकों ने मनाया 90वाँ जन्मदिन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित गांधी इंटर कॉलेज मालटारी में प्रबन्धक कमला राय का आज शिक्षकों ने केक काटकर 90वाँ जन्मदिन मनाया। 
इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए कहा कि- हम सब बड़े सौभाग्यशाली हैं कि आज उस शख्सियत का 90 वां जन्मदिन मना रहे हैं जिन्होंने इस विद्यालय की नींव रखी, यह उन्हीं का प्रयास रहा कि आज हम सभी शिक्षक इस शिक्षा के मंदिर में इकट्ठा होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हमारे प्रबंधक का व्यक्तित्व हम शिक्षकों के प्रति ऐसा है कि अनुशासन के साथ-साथ हम शिक्षकों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा अपनेपन का रहा है। हम उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं।
शिक्षक राजेश सिंह ने कहा कि- हम शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा हमारे प्रबंधक गंभीर रहे हैं और इसकी लड़ाई में हम शिक्षकों का भरपूर साथ दिया है। हम शिक्षकों के प्रति आपका व्यवहार हमेशा शालीन ही रहा है। हम आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं।
वही शिक्षक चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि- बचपन से लेकर आज तक  आपका हाथ हमारे सर पर एक अभिभावक के रूप में रहा जिससे कभी हमने अपने आप को अकेला महसूस नहीं किया। आपका प्रयास रहा कि इस विद्यालय ने पंचानन राय जैसा नेता दिया। जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की नीव तक हिला दी। जिस तरह से उन्होंने शिक्षकों की आवाज को सदन में बुलंद किया। शायद ही आज तक कोई ऐसा कर पाया हो। हम सब आपके सानिध्य में रहकर कार्य कर रहे हैं, अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं हम आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं।
शिक्षक परमानंद मिश्रा ने कहा कि- इस शिक्षा के मंदिर को जिस तरह आपने सजाने संवारने का काम किया और हम सभी शिक्षकों को अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सार्थक प्रयास किया, निश्चित रूप से सराहनीय है। आज 90 वर्ष की आयु में भी आपके अंदर कार्य करने की क्षमता और ऊर्जा से हम सभी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का काम करते हैं। हम आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, टी आर यादव, राजेश सिंह, संजय राम, चंद्रप्रकाश राय, परमानंद मिश्रा, अश्विनी राय, आलोक सिंह, श्याम बहादुर, सतीश, दुर्गा प्रसाद, उमेश सिंह, रिजवान अहमद ,अंजेश राय, जेपी यादव, शिवम राय आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने