शिक्षक समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है : प्रोफेसर सुचिता श्रीवास्तव


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में बीएड विभाग द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में प्राचार्य प्रोफेसर सुचिता श्रीवास्तव मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा और दीप प्रज्वलन किया। इस कार्यक्रम को बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्राध्यापकों ने बीएड प्रथम सेमेस्टर के स्वागत के लिए आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर सुचिता श्रीवास्तव ने कहा कि- शिक्षक समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलता है। शिक्षक का स्थान वेद ग्रन्थों में ईश्वर से भी ऊंचा बताया गया है। आप शिक्षक बनने इस विद्यालय में प्रशिक्षण के लिए आए हैं। मैं आप सभी का स्वागत और अभिनंदन करती हूँ। वहीं प्रोफेसर कैलाश नाथ गुप्ता ने कहा कि इस 2 वर्ष के पाठ्यक्रम में आपको अनुशासन सहित पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुए योग्य नागरिक, योग्य शिक्षक बनाना हमारा उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में मिस प्रेशर और मिस्टर प्रेशर के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता गीत और मुक्तक प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रोफेसर कैलाश नाथ गुप्ता, प्रोफेसर अखिलेशचंद, प्रोफेसर प्रेमचंद यादव एवं डॉक्टर जगदीश कुमार ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। इस प्रतियोगिता में मिस प्रेशर नेहा और मिस्टर प्रेशर हिमांशु विश्वकर्मा चयनित किए गए। कार्यक्रम में प्रोफेसर अखिलेश चंद्र ने भोजपुरी गीत "लेने दिए मोह जन्म हो" सुना कर सभी को मंत्र मुग्द कर दिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल ने सभी को आशीर्वाद और भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन आकाश पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में बीएड तृतीय सेमेस्टर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉक्टर बालचंद प्रसाद, मनोज कुमार गौतम, डॉक्टर ममता राय, रिशु, नित्यानंद यादव, जनार्दन राय, अश्वनी, पल्लवी, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने