सरदार सेना ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित एसडीएम सगड़ी को सौंपा ज्ञापन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सरदार सेना ने आज राज्यपाल को संबोधित पत्रक उप जिलाधिकारी सगड़ी को सौंपा। सरदार सेना का कहना था कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में पिछड़ों दलितों एवं अल्पसंख्यकों के ऊपर साजिश के तहत हमले की बाढ़ सी आ गई है। आए दिन बलात्कार लूट एवं हत्या चरम पर है प्रदेश में जनजीवन भयभीत है। इसी क्रम में 6 सितंबर को इंदल पटेल पुत्र हुकुम सिंह निवासी गुना जनपद ललितपुर को तथा कथित ठाकुर गुड्डू राजा तथा उसके साथियों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर जिंदा जलाकर मारने का दुस्साहस किया गया। तथा घर पर तोड़फोड़ की गई। जिससे धन-जन की काफी हानि हुई है। जिसके संबंध में स्थानीय थाने पर तहरीर दिया गया। जिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज है। लेकिन अभी तक नामजद अपराधियों में कई अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं। जानकारी प्राप्त हुई है कि योगी सरकार के मंत्री के दबाव में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बयान खुद बदलकर अपराधियों को बचाने की साजिश की जा रही है। जिसके कारण प्रदेश भर के पिछड़ों एवं बहुजन समाज में रोष व्याप्त है। इन्हीं सब मामलों पर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने आज सगड़ी तहसील मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एसडीएम सगड़ी को सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा। जिनमें प्रमुख रूप से उनकी मांगे थी कि पीड़ित परिवार को परमानेंट सरकारी सुरक्षा प्रदान की जाए। पीड़ित एवं परिवार जनों को तत्काल शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराया जाए। सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए। पीड़ित परिवार में एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। पीड़ित पक्ष इंदल पटेल का भट्टे में लगाई गई धनराशि तत्काल गुड्डू ठाकुर से वसूलकर पीड़ित पक्ष को मुहैया कराई जाए। और सातवीं मांग है शारदा सहायक खंड 32 नहर में पानी दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से परमानंद सिंह पटेल, सत्येंद्र सिंह, श्रीनिवास, हरेंद्र, साधु, विजय सिंह पटेल, संदीप सिंह पटेल, कमलेश कुमार, योगेंद्र यादव, जगदीश, वीरेंद्र, रामकेश, कांदू सिंह, विकास, अरुण, नागेंद्र, सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने