आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जीयनपुर कोतवाली स्थित ग्राम दाउदपुर निवासी असजद आज़मी पुत्र हाजी मुख्तार ने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे घर के बगल में गलत ढंग से देसी शराब और अंग्रेजी शराब व ठंडी बीयर की दुकान संचालित की जा रही है। जबकि उक्त तीनों दुकान बाजार बखालिस के पते पर है इनका शराब व बियर बेचने का कोई समय सारणी नहीं है और पीछे गेट से पूरी रात बेचते रहते हैं। इसी वजह से शराब पीकर नशे में लोग भद्दी भद्दी गाली देते हैं और अगल-बगल के बच्चे व बड़ों के साथ मारपीट भी करते हैं। और गलत निगाह से अगल-बगल के घर में भी घुस जाते हैं। इन तीनों दुकानों की बिक्री करने के लिए बाजार बखालिस में है। लेकिन इनकी गलत तरीके से संचालन करने के लिए दाउदपुर में रह रहे हैं। प्रार्थी कई बार इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे चुका है पीड़ित के शिकायत करने से यह लोग उसे पर काफी नाराज है। पीड़ित ने इस संबंध में मांग किया है कि उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए।