आगरा में संपन्न हुए रंगोदय प्रतियोगिता में आज़मगढ़ के कलाकारों ने बिखेरा जलवा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ़। आगरा में संपन्न हुए रंगोदय , अखिल भारतीय नाट्य एवं नृत्य प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय सम्मान समारोह आजमगढ़ की कलाकार अनुराधा राय को सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए "संस्कृति रक्षक" सम्मान से सम्मानित किया गया।
रंगोदय आगरा में 15 प्रदेशों के रंगमंच के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता के साथ विशाल भव्य रंग जुलूस भी आगरा की सड़कों पर निकाला गया। वह भी प्रतियोगिता के अंतर्गत ही था।
रंगोदय के अवसर पर अंतिम दिन देश भर से चुनिंदा कलाकारों को चयनित कर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित भी किया जाता है। इसी के तहत आजमगढ़ की कलाकार अनुराधा राय को सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान हेतु संस्कृति रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही लोकनाट्य रामलीला के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए आजमगढ़ के ही युवा कलाकार करण सोनकर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त आगरा नजमी, अजय दुबे पंकज सक्सेना नीता तिवारी अनीता परिहार संजय चतुर्वेदी डॉक्टर राहुल राज एवं रंगमंच फिल्म एवं टीवी अभिनेता उमाशंकर मिश्रा सहित आदि तमाम सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के नामचीन विभूतियां उपस्थिति रही। शहर की संस्था मनन मंथन डांस ग्रुप के कलाकारों ने इस भव्य आयोजन में धमाकेदार एक से एक बढ़कर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। नृत्य प्रतियोगिता में लोक नृत्य के लिए प्रियांशु सोनकर को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

और नया पुराने