सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर में याद किये गए गाँधी एवं शास्त्री जी।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सेवा ही स्वछता एवं संचारी रोग की जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही साथ महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री को उनके जन्म दिवस के अवसर पर याद किया गया। अधीक्षक डॉ एफ एम सिद्दीकी ने गाँधी और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करके महापुरुषों के जन्म दिवस का उत्सव मनाया। उन्होंने उनके जीवन और कार्य शैली पर प्रकाश डाला तथा आये हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाएं दिया, इस अवसर पर डॉ एफ एम सिद्दीकी के आलावा बलदेव यादव, के.के राय (फॉरमासिस्ट) सुनीता राय स्टॉफ नर्स, शमीम के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में हुआ एच आई वी जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण।

आज़मगढ़: प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर इंटेंसिफाइड चार की बात कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी, लखनऊ के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा निर्देशित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में एचआईवी,टीबी, हेपेटाइटिस बी,सी व परिवार कल्याण की योजनाओं की प्रदर्शनी लगा कर आम जनमानस की जांच की गई एव लोगो को जागरूक किया गया कुल 200 से ज्यादा लोगो की एचआईवी, एसटीआई,की जांच की गई।प्रदर्शनी में हर्रैया के अधीक्षक ने बताया कि केंद्र पर प्रतिदिन एचआईवी व टीबी की जांच मुफ्त होती है जिसमे मरीज पास्टिव पाए जाने पर जिला अस्पताल रिफर किया जाता है जहाँ एआरटी से लिंक करवाया जाता है । टीबी मरीजो हेतु एसटीएस द्वारा दवा दी जाती है।  एस टीएस ने टीबी के बारे में विस्तृत बताया।नोडल जयंती प्रसाद ने बताया कि एचआईवी एक्ट-2017 के आने से पास्टिव मरीजो के साथ भेदभाव में कमी आई है।उक्त एक्ट पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि यदि कोई पास्टिव मरीजो के साथ समाज भेदभाव करता है तो दोषी व्यक्ति को 2 साल की सजा व एक लाख जुर्माने का प्राविधान है। काउंसलर सचिन कुमार (CHC महराजगंज )ने लोगो को परामर्श दिया कि कोई भी 4 कारणों से जिससे व्यक्ति एचआईवी पास्टिव हो सकता है तत्काल जांच करवानी चाहिये 4 कारणों पर बताया कि संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाना, संक्रमित व्यक्ति के साथ निडिल सिरिंज के साझा से, संक्रमित व्यक्ति के रक्त प्रयोग से व  संक्रमित मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को,जिस पर जानकारी दी गई कि हमेशा डिलीवरी अस्पताल में ही करवाना सुरक्षित है।कार्यक्रम में दिशा टीम के बृजेन्द्र का भी सहयोग मिला।प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ सुरेंद्र  सिंह ने धन्यवाद दिया। प्रदर्शनी में अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

और नया पुराने